Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती करना, दोस्त बनाना व पास ही होना ठीक है, और,

दोस्ती करना,
दोस्त बनाना व पास ही होना ठीक है,
और,

...........मोहब्बत, 
करना भी तो यकीनन जिन्दगी ही है,,,,,

पर,,
आज और अब ये जरूरत है,
कि,
पहले परख व जैसे ,
समझ ही लो,
कि,

कौन किस-किस तरह से ही,
तेरा महत्व ही आंक कर देखता है,,

बस,,
यार तेरी वाकई में जरूरत है उसे या,

सिर्फ और सिर्फ वो ,
मतलब से मतलब और,
स्वार्थ वस ही,
वो तेरा साथ देता है या 
        ..................एक सच्चा साथी व हमसफर,
     .............बनकर  रहना ही चाहता है,,,।।।।

©Captain Priyanshu #bateinhakikatzindagiki  own creation  Devrajsolanki Kajalife.... shayari and kavita By Rajesh Rj Vijjuu💕
दोस्ती करना,
दोस्त बनाना व पास ही होना ठीक है,
और,

...........मोहब्बत, 
करना भी तो यकीनन जिन्दगी ही है,,,,,

पर,,
आज और अब ये जरूरत है,
कि,
पहले परख व जैसे ,
समझ ही लो,
कि,

कौन किस-किस तरह से ही,
तेरा महत्व ही आंक कर देखता है,,

बस,,
यार तेरी वाकई में जरूरत है उसे या,

सिर्फ और सिर्फ वो ,
मतलब से मतलब और,
स्वार्थ वस ही,
वो तेरा साथ देता है या 
        ..................एक सच्चा साथी व हमसफर,
     .............बनकर  रहना ही चाहता है,,,।।।।

©Captain Priyanshu #bateinhakikatzindagiki  own creation  Devrajsolanki Kajalife.... shayari and kavita By Rajesh Rj Vijjuu💕