आपके जन्मदिन पर, मोदी जी, शुभकामनाओं का हार, आपके नेतृत्व में भारत बना है सशक्त और साकार। देश के विकास में आपने जो योगदान दिया, आपके अथक परिश्रम से हर भारतीय ने गर्व किया। आपकी सोच और आपके संकल्प को हमारा सलाम, आपके साथ है देश का हर एक नागरिक और युवा प्राण। आपके नेतृत्व में हो भारत उन्नति की नई राह पर अग्रसर, हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही है हमारी मनोकामना परम। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ©AARPANN JAIIN #PrimeMinister #ModiJi #MODIGOVT #Happy_Birthday #development