Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतुकांत कविता मैं ! द्रुपद पुत्री द्रौपदी , नहीं।

अतुकांत कविता

मैं !
द्रुपद पुत्री
द्रौपदी ,
नहीं।
सहूँगी जो,
तेरे लांछन
तुमने क्या है
सोचा,चुप रहूँगी,
कुछ तुमसे 
कहूँगी नहीं।
सुन!ये दुशासन तू
मैं कल भी न अबला थी
न आज भी मैं अबला हूँ।
हाँ कल बंधी थी ,
इसलिए बंदी थी
आज मुक्त हूँ,उन्मुक्त हूँ
  मैं लांछन नहीं,
आज प्रतिशोध लूँगी।
 मैं याज्ञसैनी नहीं!
 हाँ केशव मेरे भ्राता हैं।
 हे दुशासन,सुन ले तू!
मैं कोमला नहीं,
आज ज्वाला हूँ।
ठोकर सहने वाली,
शिला न समझ!
मैं पिघला हुआ लावा हूँ।
कितनों को मैंने निगला है,
जो शीश झुकाए पाला है।
आज द्युत नहीं होगा,
 रण ही केवल होगा आज।
सोच नहीं,ले वार कर तू।
सियारीन नहीं मैं,
सिंहनी हूँ
हरदम मैंने दबोचा है।
अरे नराधम!
क्या तुझमें पुरुषार्थ नहीं,
लांछन से जो काम चलाता है।

©Bharat Bhushan pathak #प्रतिक्रिया #द्रोपदी #आत्मविवेचन #प्रतिशोध
अतुकांत कविता

मैं !
द्रुपद पुत्री
द्रौपदी ,
नहीं।
सहूँगी जो,
तेरे लांछन
तुमने क्या है
सोचा,चुप रहूँगी,
कुछ तुमसे 
कहूँगी नहीं।
सुन!ये दुशासन तू
मैं कल भी न अबला थी
न आज भी मैं अबला हूँ।
हाँ कल बंधी थी ,
इसलिए बंदी थी
आज मुक्त हूँ,उन्मुक्त हूँ
  मैं लांछन नहीं,
आज प्रतिशोध लूँगी।
 मैं याज्ञसैनी नहीं!
 हाँ केशव मेरे भ्राता हैं।
 हे दुशासन,सुन ले तू!
मैं कोमला नहीं,
आज ज्वाला हूँ।
ठोकर सहने वाली,
शिला न समझ!
मैं पिघला हुआ लावा हूँ।
कितनों को मैंने निगला है,
जो शीश झुकाए पाला है।
आज द्युत नहीं होगा,
 रण ही केवल होगा आज।
सोच नहीं,ले वार कर तू।
सियारीन नहीं मैं,
सिंहनी हूँ
हरदम मैंने दबोचा है।
अरे नराधम!
क्या तुझमें पुरुषार्थ नहीं,
लांछन से जो काम चलाता है।

©Bharat Bhushan pathak #प्रतिक्रिया #द्रोपदी #आत्मविवेचन #प्रतिशोध