आज फिक्र जिक्र से आजाद कर दिया उसे और वो नासमझ खुद को परिंदा समझ रहा है जिसकी रूह ने तासीर न पढ़ी जिंदगी की कभी वो खुद को जिंदा समझ रहा है,परिंदा समझ रहा है दो हाथियों का लड़ना सिर्फ़ दो हाथियों के समुदाय से संबंध नहीं रखता दो हाथियों की लड़ाई में सबसे ज़्यादा कुचली जाती है घास, जिसका हाथियों के समूचे कुनबे से कुछ भी लेना-देना नहीं #RussiaUkraineConflict #sympathyforUkrainianpeoples जब सोवियत संघ टूटा तब नाटो देशों के साथ एक समझौता हुआ था कि आप रूस की सीमाओं तक नहीं आएंगे। रूस की बॉर्डर से दूर रहेंगे। जर्मनी की फाइल देखिए, वहां जर्मन प्रेस ने इसे छापा भी है। नाटो पिछले 30 सालों में धीरे-धीरे बिलकुल रूस की बॉर्डर