Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पुरुष भी ढूढ़ते है कंधा , रोने के लिये, दर्द

White पुरुष भी ढूढ़ते है
कंधा ,
रोने के लिये,
दर्द को जताने 
के लिए,
ढूढ़ते है वह भी,
जिसके समक्ष बैठ
निकाल सके
अपने भीतर 
समाहित
कुंठा को,
हाँ! भरा होता है 
इक सैलाब ,
उनमें भी,
भावनाओं का,
जो छिपा लेते है वह,
अपनी सख़्त 
स्वभाव में,
सख्त स्वभाव ,
जो बना दी गयी है,
पहचान उनकी,
उनके पौरुषत्व की,
क्योंकि आदमी हैं,
रोते नही है,
उन्हें पीड़ा होती 
नही है ....

©Andy Mann
  #पुरुष  Sangeet...  - @Hardik Mahajan  vineetapanchal  MRS SHARMA  Santosh Narwar Aligarh