Nojoto: Largest Storytelling Platform

होंठों पर मुसकान हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता

होंठों पर मुसकान हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है।
• केवल अपने विचारों को बदलकर आप अपना भविष्य बदल सकते हैं।
• इनसान अपने जीवन के हर उद्देश्य और सपने को साकार कर सकता है।
• कोई भी इनसान अपने कर्मों से भाग्य ही नहीं, बल्कि सबकुछ बदल सकता है।
• यदि आप चाहें तो अपनी दृष्टि को बदलकर सृष्टि को बदल सकते हैं।
• जिंदगी में आदमी को अक्ल बादाम खाने से नहीं, ज्ञान पाने से ही आती है।
• ज्ञान प्राप्त करने से हमारे सोचने, महसूस करने और काम करने का ढंग बदल जाता है।
• किसी भी कामयाब व्यक्ति की तरह आप भी हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।
• जिस किसी को एक बार बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल गया, समझो उसे भगवान् मिल गया।
• कठिन परिश्रम और लगन के बल पर आप जिंदगी के किसी भी मोड़ पर और हर तरह की परीक्षा में एक हीरो की तरह सफल हो सकते हैं।
• आप अपनी विवेक-बुद्धि का सही ढंग से इस्तेमाल करके
अपने हर विचार को अनमोल और रचनात्मक बना सकते हैं।
 

जी हाँ, जिस प्रकार सूर्य की एक किरण अँधेरे को मिटाकर उजाले में बदलने की ताकत रखती है। ठीक उसी तरह ‘ज्ञान की किरणें’ अपने जादुई करिश्मे और बहुमूल्य सीख से आपको जीवन के हर क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा दिलाने के साथ ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर प्रदान करेंगी।
होंठों पर मुसकान हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है।
• केवल अपने विचारों को बदलकर आप अपना भविष्य बदल सकते हैं।
• इनसान अपने जीवन के हर उद्देश्य और सपने को साकार कर सकता है।
• कोई भी इनसान अपने कर्मों से भाग्य ही नहीं, बल्कि सबकुछ बदल सकता है।
• यदि आप चाहें तो अपनी दृष्टि को बदलकर सृष्टि को बदल सकते हैं।
• जिंदगी में आदमी को अक्ल बादाम खाने से नहीं, ज्ञान पाने से ही आती है।
• ज्ञान प्राप्त करने से हमारे सोचने, महसूस करने और काम करने का ढंग बदल जाता है।
• किसी भी कामयाब व्यक्ति की तरह आप भी हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।
• जिस किसी को एक बार बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल गया, समझो उसे भगवान् मिल गया।
• कठिन परिश्रम और लगन के बल पर आप जिंदगी के किसी भी मोड़ पर और हर तरह की परीक्षा में एक हीरो की तरह सफल हो सकते हैं।
• आप अपनी विवेक-बुद्धि का सही ढंग से इस्तेमाल करके
अपने हर विचार को अनमोल और रचनात्मक बना सकते हैं।
 

जी हाँ, जिस प्रकार सूर्य की एक किरण अँधेरे को मिटाकर उजाले में बदलने की ताकत रखती है। ठीक उसी तरह ‘ज्ञान की किरणें’ अपने जादुई करिश्मे और बहुमूल्य सीख से आपको जीवन के हर क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा दिलाने के साथ ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर प्रदान करेंगी।