White मैं वो थी जो हर लम्हे को जी भर के जीती थी, छोटी छोटी बातों में खुश हो जाती थी और आज खुद को देखती हूँ तो ये ख्याल आता है की ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुद को ही खो दिया हर वक्त उलझनों में फँसी रहती हूँ, कोई अपना नहीं लगता मुझे, बस मैं हूँ और मेरी बढ़ती हुई तकलीफें हैं, परेशानियाँ है, और मेरा अकेलापन है जो मुझे अंदर ही अंदर खा रहा है..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) मैं हूं और मेरा अकेलापन है..🤔😔 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #Life #Sad