Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंदी दिवस द्वापरयुग में आये तुम नन्द लला कह लाय

हिंदी दिवस द्वापरयुग में आये तुम 
नन्द लला  कह लाये तुम 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में 

मोर पँख  भी साथ लिए 
बंसी भी  तुम हाथ लिए 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में 

हरपा राधे राधे गूँज रही 
हर देवी तुमको पूज रही 
देवकी, वासु  के घराने में 
गजोधर आये तुम बरसाने में 
कहो मुरलीधर  क्या कहते हो 
क्यों देर भयी तुम्हें आने में 

राधा तुम ही, तुम ही कान्हा, प्यार की हो हर मूरत तुम 
तुम्ही वासु, तुम्ही मोहन, द्वारकेश की सूरत तुम 
बचपन बीता गोकुल में, मथुरा गोपिन को भाये तुम 
माखन चोर, श्याम हो तुम, केशव सा रूप ले आये तुम 
कोई कमी तो बतला दो, मेरे गोविन्द तुम्हे मनाने में 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में
                  .......... Mohd Nasir #krishna
हिंदी दिवस द्वापरयुग में आये तुम 
नन्द लला  कह लाये तुम 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में 

मोर पँख  भी साथ लिए 
बंसी भी  तुम हाथ लिए 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में 

हरपा राधे राधे गूँज रही 
हर देवी तुमको पूज रही 
देवकी, वासु  के घराने में 
गजोधर आये तुम बरसाने में 
कहो मुरलीधर  क्या कहते हो 
क्यों देर भयी तुम्हें आने में 

राधा तुम ही, तुम ही कान्हा, प्यार की हो हर मूरत तुम 
तुम्ही वासु, तुम्ही मोहन, द्वारकेश की सूरत तुम 
बचपन बीता गोकुल में, मथुरा गोपिन को भाये तुम 
माखन चोर, श्याम हो तुम, केशव सा रूप ले आये तुम 
कोई कमी तो बतला दो, मेरे गोविन्द तुम्हे मनाने में 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में 
क्यों देर भयी  तुम्हें आने में
                  .......... Mohd Nasir #krishna
mohdnasir6231

Mohd Nasir

New Creator