दिया जले या दिल जले बात तो एक ही है, दिया जले तो औरों को राह दिखलाये, जले दिल तो दूसरों को सुकूँ पहुँचाये। बहे अश्रु या बहे जलधारा बात तो एक ही है, बहे अश्रु तो दुश्मन को ठंडक पहुँचाये, बहे जलधारा तो ज़मीं को ठंडक पहुँचाये। कटे पेड़ या मरे जीव बात तो एक ही है, कटे पेड़ तो प्रकृति की सुंदरता मिटाये, मरे जीव तो अपनों को जीना भुलाये। रोये बच्चा या रोये बादल बात तो एक ही है, रोये बच्चा तो सबको दुःख पहुँचाये, रोये बादल तो जन-जन का दिल दहलाये।। -आशीष कुमार दिया जले या दिल जले बात तो एक ही है.......#nojototalks