Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़ता हु तेरे साथ क्युकी तुझसे दूरी बर्दास्त नही ह

लड़ता हु तेरे साथ क्युकी तुझसे दूरी बर्दास्त नही होती 
अगर होता प्यार गोपियों से तो राधा के लिए कान्हा की आंखों में नमी नही होती 
तू मेरी आंखो के सामने नही तो दुनिया बेरंग सी लगती है
तू मेरी पास नही तो जिंदगी में एक कमी सी लगती है 
महफिल में भी अब मुझे तन्हाई सी लगती है
ठंडी हवाएं और बारिश की बूंदे भी तेज धूप सी लगती है 
वो कहते हे ना की हर लड़ाई में प्रेम नही होता 
पर हर प्रेम में लड़ाई होती है
तू मेरे पास नही तो मेरी जान भी मुझे पराई लगती है
क्या कहूं तुझसे मेरी जान 
तेरे बिना ये जिंदगी भी जिंदा लाश सी लगती है
तुम वक्त निकलोगी मेरे लिए बस यही एक आश रहती है

©Parth Soni
  #Kundan&Zoya 
#L♥️ve 
#RadhaKrishna 
#loveislife 
#spparthasoni 
#parthsclan