Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय मित्र, पहचाना मुझे मैं वही दब्ब

प्रिय मित्र,
             पहचाना मुझे मैं वही दब्बू सा लड़का, दिल का कमजोर, बात-बातपर रोने वाला 
और कम हॅंसने वाला वो लड़का जिसे अपना विषय याद रहता था, बस गणित कमजोर थी
 जो छठवीं में दूर हुई।  लेख बड़ा खराब था, फिर भी आप समझ जाते थे मेरा लेख। हांलाकि
अब भी बेहतर नहीं  लिख पाता मैं लेकिन सुधार काफी आया इन वर्षों में। आपके साथ बिताए
 गए उन सफर में कुछ बातें तो याद नहीं हैं लेकिन जितना भी याद बहोत है। वो एक अलग ही
दुनिया रहा करती थी, छोटा-सा स्कूल और क्लास में गिनती के 16 - 17  विद्यार्थी। उनमें से
ही प्रथम, द्वितीय, और तृतीय निकल आते थे कोई बड़ी प्रतियोगिता भी नहीं थी। ऐसा लगता
वो स्कूल हमारा ही है और अंतिम कक्षा जो हमने पढ़ी उसकी बातें तो बड़ी ही निराली थीं।
कारण यह भी था क्योंकि वो हमारा अंतिम वर्ष था।
 सचिन (बारूद), विवेक (translate), जीतू (2G), योगेन्द्र (थोगू बैंड), नीरज (पेन्टर),
सन्तराम (आम), भूपेंद्र (भोपू), हिमानी (नानी), प्रियंका (दादी) और अजय।
 ये कुछ खास मित्र थे मेरे, और भी कुछ हैं बिल्कुल लेकिन वह अंतिम एक-दो वर्ष साथ पढ़े
और उनसे इतना  बढ़िया दोस्ती भी नहीं हुई। फिर भी मुलाकात जब होती है कभी मैं बड़ी खुशी
से मिलता हूॅं। हांलाकि दोस्त और खास दोस्त दोनों में काफी समानता तो नहीं है फिर दोस्त तो
दोस्त ही होता है। मेरे कुछ दोस्त जो बीच में ही विद्यालय छोड़कर चले गए।
दीपांक, अमन (डार्लिंग), मयंक (डार्लिंग), उत्तम ये चार।
मेरा एक घनिष्ठ मित्र आकाश ( आकाशी) जो मेरी कक्षा का तो नहीं था  फिर भी हम बहुत अच्छे
मित्र हैं।
मेरे सभी बचपन के यारों अगर किसी का नाम छूट गया हो या ना हो तो मैं क्षमा चाहता हूॅं। आप
सबके लिए मेरे दिल में जितनी इज्जत, प्यार, सम्मान पहले था उतना ही अब भी बरकरार है। आशा
करता हूॅं मेरा ये पत्र मेरे प्रत्येक मित्र तक जाए जिन तक मैं ये पहुॅंचाना चाहता हूॅं । 
                                                                                           
                                                                                               आपके बचपन का साथी 
                                                                                                      रिंकू (चमेली)

©Mogare Ke Alfaz
  #FriendshipDay #friendforever #friends #bestfriend #post #letters #rinkumogarewrites #Poetry #story #poem  Reema Mittal  poonam atrey Mili Saha Neha verma ___Sukoon