Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हादसे....... हादसे जान ले लेते है घर की जगह

White हादसे.......
हादसे जान ले लेते है घर की जगह जहनुम 
पहुंचा देते हैं जिनसे मिलने वो जा रहे थे वो लोग 
इन लोगो की खबर सुन वही पहुंच जाते हैं शरीर नहीं घर लाश आती हैं ऐसी स्थिति देखी नहीं जाती हैं जिस पर बीतती हैं उस की ही जान जाती 
हैं अपनों की चिन्ता मे जान सूख जाती हैं कई बार 
पहचान भी नहीं हो पाती.... एक साथ विपदा धावा बोलती हैं.... जाने वाला तड़प कर चला गया पर train तो चलती रहेगी जैसे ज़िन्दगी चल रही भाग रही वैसे ही कोई किसी के लिए नहीं रुकेगा ना मरने वाला ना जीने वाला, सब का number आऐगा, बस हादसे ना हो सब ठीक रहे तो राहत..... ओम शांती 🙏🏻

©PФФJД ЦDΞSHI
  #rajdhani_night #हादसे #pujaudeshi