Nojoto: Largest Storytelling Platform

#alone :- दुनियाँ की आधी से ज्यादा आबादी कम हो चुक

#alone :- दुनियाँ की आधी से ज्यादा आबादी कम हो चुकी है। वजह_ये सूखे बेजान हो चुके पेड़ पौधे । दुनियाँ में किसी ने भी समय रहते इसकी सुधी ना ली। परिणाम सबके सामने है ।

आज जब पानी की जरा सी दिक्कत क्या हुई, लोग एक दूसरे पर टिप्पणी करते नजर आएं । सोचिये कल भविष्य में अगर जल सचमुच ही नादारत हो जाए_क्या होगा। 

आज आप प्रकृतिक हवा में स्वांस ले रहें हैं । पता नहीं कल लें ना लें । ये सिर्फ हमारा आपका मेटर नहीं है सभी का है । सभी को एक होकर आगे आना होगा। नहीं तो जैसे आज जल के लिए त्राहिमाम हुआ है कल आपको स्वांस लेने के लिए ओक्सीजन अपने कंधे पर लेकर चलना पड़ेगा। आगे आपकी मर्ज़ी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #alone #Nojoto #nojotostory #nojotoshorts #nojotoshort #Short  #Story #Tranding #VAIRAL #vairalpost