Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी को रंगीन कहा गया है कियोंकि यह हमें कई रंग

जिंदगी को रंगीन कहा गया है कियोंकि यह हमें कई रंग दिखाती है। कभी जिंदगी हमें हसना सिखाती है तो कभी रोना। कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं और कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है कि जी-जान से मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है जिसके हम हकदार होते हैं। कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है। 

कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना बहुत जरूरी होता है।

©Manpreet Gurjar
  #Man_Gurjar♥️♥️

Man_Gurjar♥️♥️ #Motivational #man_Gurjar♥️♥️

99 Views