!! वो और उनकी बाते !! उसे खयाल नही मेरी खामोशी का, जो आज मुझसे मोहोब्ब की बात करता है। वो कहता हैं कि जान हु मैं लेकिन, वो मुझसे दूरियां बनाने की बात करता है, इतना ही नही, वो कहता हैं हिस्सा हु मैं उसका, पता नही फिर क्यों मेरी गेरो में गिनती करता हैं। और उसे पता है वो आदत हैं मेरी, पर फिर भी वो इस आदत को छोड़ने की बात करता है।। ©Swati Prajapati #अनकही_बातें#लव#life#selflove#shayri