कितना भी छुपा लो तुम अपने दिल के राज़। निग़ाहें तुम्हारी सब कुछ पर्दा फ़ाश करती हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "फ़ाश" "faash" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है खुला हुआ, व्यक्त, ज़ाहिर, प्रकट, स्पष्ट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है known, evident, obvious. अब तक आप अपनी रचनाओं प्रकट शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़ाश का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तू ने ये क्या ग़ज़ब किया मुझ को भी फ़ाश कर दिया मैं ही तो एक राज़ था सीना-ए-काएनात में