#Paris_Olympics_2024#लव#शायरी#कविता Love #कॉमेडी
मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विशेष: 31 जुलाई, 1880 को जन्मे धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य के अग्रणी कथाकार थे। उन्होंने 15 उपन्यास, 300 से अधिक कहानियाँ और अनेक अन्य रचनाएँ लिखीं। 'गोदान', 'गबन', 'सेवासदन' जैसे उपन्यासों के रचयिता प्रेमचंद ने आम आदमी की भावनाओं और समस्याओं को अपनी लेखनी से जीवंत किया। इस वर्ष लमही में विशेष कार्यक्रमों के साथ उनकी जयंती मनाई जाएगी। प्रेमचंद की अमर कृतियाँ आज भी पाठकों को प्रेरित करती हैं।
पढ़ें पूरी जानकारी: https://bit.ly/3bfafPQ
#Premchand#munshipremchand#upanyas#Poet#विचार