Unsplash बदल रहे ये पल कल में सभी। कुछ आनंद खूबसूरत यादें दे गया कभी । जिनकी हमें आवश्यकता नहीं अभी । कुछ आनंद ग़लत पथ बतलाता रहा कभी । जिस पथ पर चलते रहे सभी । भटक गए इस कदर कभी । भूल गए सब सपने सभी । कर दूं यदि इस आनंद का त्याग अभी । जिसने अपने वश में किया था कभी । क्या बह पल मिल पाएगा कभी । जिस के लिए इस पल का महत्व समझा अभी । ©Divya Hariwanshi @motivational life shayari in hindi life quotes love poetry in hindi