Nojoto: Largest Storytelling Platform

" वो वाहियात सवाल " एक वाकिया हुआ बीते दिनों , अब

" वो वाहियात सवाल "

एक वाकिया हुआ बीते दिनों , अब दरअसल एक कहानी सी है । ना जाने क्यूँ इन डिजिटल पन्नों पर उकेरना चाहता हूँ , वो कुछ बिलखते सवाल से जो अब भी कहर सा बन चेहरे की मुस्कुराहट को मायूसी में तब्दील कर देते हैं । नावाक़िफ़ हूँ अब तलक उन वजहों से जो आज बेमौसम सी खामोशी की वजह बन चुकी हैं । सुनो...! आज भी मन में कुछ सवाल हैं पर वाहियात समझ जबरन उन पर पर्दा डाल देता हूँ । अब यकीनन कुछ डर सा घर कर गया है उसे खोने का , जो इस किस्से को भी कहानी वाले शब्दरूपी धागे में पिरोने में भी घबरा रहा है कि कमजोर हो टूट ना जाये । बशर्ते कुछ दिन पहले ही हुई उस मुलाकात और फिर बने इस इश्क के आशियाने को महफूज रखना चाहता हूँ ।
©मनोगुरु #story #nojotohindi #nojotolove #nojotofamily #nojotostory #कहानी #nojoto #writer
" वो वाहियात सवाल "

एक वाकिया हुआ बीते दिनों , अब दरअसल एक कहानी सी है । ना जाने क्यूँ इन डिजिटल पन्नों पर उकेरना चाहता हूँ , वो कुछ बिलखते सवाल से जो अब भी कहर सा बन चेहरे की मुस्कुराहट को मायूसी में तब्दील कर देते हैं । नावाक़िफ़ हूँ अब तलक उन वजहों से जो आज बेमौसम सी खामोशी की वजह बन चुकी हैं । सुनो...! आज भी मन में कुछ सवाल हैं पर वाहियात समझ जबरन उन पर पर्दा डाल देता हूँ । अब यकीनन कुछ डर सा घर कर गया है उसे खोने का , जो इस किस्से को भी कहानी वाले शब्दरूपी धागे में पिरोने में भी घबरा रहा है कि कमजोर हो टूट ना जाये । बशर्ते कुछ दिन पहले ही हुई उस मुलाकात और फिर बने इस इश्क के आशियाने को महफूज रखना चाहता हूँ ।
©मनोगुरु #story #nojotohindi #nojotolove #nojotofamily #nojotostory #कहानी #nojoto #writer