Nojoto: Largest Storytelling Platform

तृप्ति की कलम से एक बहुत पुरानी रचना अपनी डायरी से

तृप्ति की कलम से
एक बहुत पुरानी रचना अपनी डायरी से
विषय-आंसू
************************
मेरे उदास जीवन का
     हिस्सा हैं मेरे आंसू।
 मेरे अकेलेपन के 
    साथी हैं मेरे आंसू।
  हर गहरे जख्म पर मरहम
     बन जाते हैं मेरे आंसू।
 आँधी जलाती है जीवन को
 तो शीतलता दे जाते हैं मेरे आंसू।
कोई समझे न समझे मेरे भावों को
 झलक कर सब समझ जाते हैं मेरे आंसू।
*****************************************
स्वरचित
तृप्ति अग्निहोत्री
लखीमपुर खीरी
उत्तरप्रदेश

©tripti agnihotri
  आंसू

आंसू #कविता

117 Views