Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौर हमारा बेकारी का जो उस रोज आया था माँ बाबा पर

दौर हमारा बेकारी का 
जो उस रोज आया था 
माँ बाबा परेशान थे 
गैरों को कहाँ फर्क़ पड़ा था 
हज़ार हाथ पाँव मारते 
तब जाकर घर में चुल्हा जलता था 
केसे आँख मिलाते उनसे 
रिश्तेदारों का कर्जा जो चढ़ा था 
हाथों की लकीर ने साथ ना दिया 
कुछ यूँ मुकद्दर से भरोसा उठा था 
याद है उस समय की हर बात 
मैं ही तो परिवार का सहारा बना था 
दौर हमारी बेकारी का 
मेरे नादान से जवान बनने का कारण बना था  #tape_a_tale 


नोट:-  group के नियमों के अनुरूप ही लिखे गए writeups को ही accept किया जाएगा, नियमों के लिए caption अवश्य पढ़ें....!

*🌸Any writer can write anything about गंभीर गुरुवार "दौर हमारा बेकारी का" but remember the rule🌸*

👇RULES📜👇
दौर हमारा बेकारी का 
जो उस रोज आया था 
माँ बाबा परेशान थे 
गैरों को कहाँ फर्क़ पड़ा था 
हज़ार हाथ पाँव मारते 
तब जाकर घर में चुल्हा जलता था 
केसे आँख मिलाते उनसे 
रिश्तेदारों का कर्जा जो चढ़ा था 
हाथों की लकीर ने साथ ना दिया 
कुछ यूँ मुकद्दर से भरोसा उठा था 
याद है उस समय की हर बात 
मैं ही तो परिवार का सहारा बना था 
दौर हमारी बेकारी का 
मेरे नादान से जवान बनने का कारण बना था  #tape_a_tale 


नोट:-  group के नियमों के अनुरूप ही लिखे गए writeups को ही accept किया जाएगा, नियमों के लिए caption अवश्य पढ़ें....!

*🌸Any writer can write anything about गंभीर गुरुवार "दौर हमारा बेकारी का" but remember the rule🌸*

👇RULES📜👇