Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटी क्यों लोग हर जगह बेटा माँगते हैं, वंश के न

बेटी   क्यों लोग हर जगह बेटा माँगते हैं,
 वंश के नाम पर सिर्फ बेटा जानते हैं।
जो कहते है बेटा हर जगह खुशियां लाता हैं,
जो बेटा एक दिन एक निवाला तक ना देता हैं,
क्यों उनके घर मे बेटी के नाम पर मातम छा जाता हैं,
ख़ुशी उनके चेहरे पे झलकती हैं ,
जब घर में बेटे की किलकारी गूँजती हैं,
क्यों उनके लिए बेटी सिर्फ क़िस्मत की मारी होती हैं,
कहते हैं बेटी घर का खर्चा बढ़ाती हैं,
कोई उन लोगों को समझाओ,
बेटी खर्चा बचाती भी हैं, बेटो से कम उड़ाती भी हैं,
बेटी ,बेटो से ज्यादा सम्मान दिलाती भी हैं।
जिनका कहना है कि बेटा आएगा तो सिर्फ लाएगा ,
वक्त आने दो तुमको एक निवाला तक ना खिलाएगा
ये सही बात हैं कि बेटा जो पाता हैं बड़ी भाग्य से पाता है,
पर उससे ज्यादा बेटी का होना सौभाग्य कहलाता हैं।।। #बेटी
बेटी   क्यों लोग हर जगह बेटा माँगते हैं,
 वंश के नाम पर सिर्फ बेटा जानते हैं।
जो कहते है बेटा हर जगह खुशियां लाता हैं,
जो बेटा एक दिन एक निवाला तक ना देता हैं,
क्यों उनके घर मे बेटी के नाम पर मातम छा जाता हैं,
ख़ुशी उनके चेहरे पे झलकती हैं ,
जब घर में बेटे की किलकारी गूँजती हैं,
क्यों उनके लिए बेटी सिर्फ क़िस्मत की मारी होती हैं,
कहते हैं बेटी घर का खर्चा बढ़ाती हैं,
कोई उन लोगों को समझाओ,
बेटी खर्चा बचाती भी हैं, बेटो से कम उड़ाती भी हैं,
बेटी ,बेटो से ज्यादा सम्मान दिलाती भी हैं।
जिनका कहना है कि बेटा आएगा तो सिर्फ लाएगा ,
वक्त आने दो तुमको एक निवाला तक ना खिलाएगा
ये सही बात हैं कि बेटा जो पाता हैं बड़ी भाग्य से पाता है,
पर उससे ज्यादा बेटी का होना सौभाग्य कहलाता हैं।।। #बेटी
sanjanajp7572

sanjana-jp

New Creator