Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक पल में जिंदगी, क्या से क्या हो जाती है,

White  एक पल में जिंदगी, क्या से क्या हो जाती है,
बेरंग होकर भी ये, कुछ रंग नए दिखलाती है,

निकल पड़ती है ये, अंधेरों से उजाले की ओर,
बुझी हुई आँखों में, कुछ ख्वाब नए दे जाती है,

बदलती है स्वरूप ये, एक   नियत  समय पर,
किस्मत से ज्यादा, कभी कहाँ कुछ दे पाती है,

कभी दे जाती है दिल पर, कुछ ज़ख्म काँटों से,
एक पल में जिंदगी, फूलों का हार बन जाती है,

हर शय का कुदरत ने, नियत समय लिख रखा है,
वक़्त की ये,    एक    एक     घड़ी आज़माती है,

उधेड़   देती   है  ज़ख्म यादों के, चंद ही पलों में,
उन  ज़ख्मों  का  लेप  भी, ये  ख़ुद ही लगाती है।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #नियत 
#जिंदगी 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिंदी  @_hardik Mahajan  अदनासा-  Ravi Ranjan Kumar Kausik  Anshu writer  Sunita Pathania  मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
White  एक पल में जिंदगी, क्या से क्या हो जाती है,
बेरंग होकर भी ये, कुछ रंग नए दिखलाती है,

निकल पड़ती है ये, अंधेरों से उजाले की ओर,
बुझी हुई आँखों में, कुछ ख्वाब नए दे जाती है,

बदलती है स्वरूप ये, एक   नियत  समय पर,
किस्मत से ज्यादा, कभी कहाँ कुछ दे पाती है,

कभी दे जाती है दिल पर, कुछ ज़ख्म काँटों से,
एक पल में जिंदगी, फूलों का हार बन जाती है,

हर शय का कुदरत ने, नियत समय लिख रखा है,
वक़्त की ये,    एक    एक     घड़ी आज़माती है,

उधेड़   देती   है  ज़ख्म यादों के, चंद ही पलों में,
उन  ज़ख्मों  का  लेप  भी, ये  ख़ुद ही लगाती है।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #नियत 
#जिंदगी 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिंदी  @_hardik Mahajan  अदनासा-  Ravi Ranjan Kumar Kausik  Anshu writer  Sunita Pathania  मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
pragyanshatrey9859

poonam atrey

Silver Star
Growing Creator