Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्ज किया है कि___ नीले सूट में बिलकुल आसमान लगती

अर्ज किया है कि___

नीले सूट में बिलकुल आसमान लगती हो।
बढ़ती उम्र के साथ और भी जवान लगती हो।
सब कहते हैं बहुत खूबसूरत हो तुम,
मैं कहता हूं कयामत का सामान लगती हो।
––––––//–––––

जवाब में अर्ज किया है की___

आंटियों पर लाइन मारने वाले शरारती तत्व लगते हो। 
आशिक़ी से भरे हुए हर वक्त लगते हो।
तुम्हारी मम्मी को भी सुनाती हूं ये शायरी,
माशा अल्लाह पीटते हुए तुम बड़े जबरदस्त लगते हो।
😜😝

©Sunita Saini (Rani)
  #MemeBanao #funny🤣🤣 #Humour #hahaha #hehehe  #loveyouzindagi 
#rani_the_writer #rani  #sunita_the_smarty  #sunita_saini