Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी ने कहा मुश्किलों की बारिश है, जरा धीरे चलो,

जिंदगी ने कहा मुश्किलों की बारिश है,
जरा धीरे चलो, आगे बहुत तबाही है,
तू शख्स बहुत ही भोला भाला सा,
वक्त ने ये कैसी कहर ढाई है,
जरा धीरे चलो आगे बहुत तबाही है,
बने रस्ते उधड़ बिखर गए,
चारों तरफ दिख रही सिर्फ खाई है,
ना राह बची और ना बची कोई ख्वाहिश है,
जरा धीरे चलो आगे बहुत तबाही है ।।

©Dhirendra Pratap Srivastav
  #Barsaat #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #aiejindagi #teriyaadanu #Life #Life_experience