Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं और मेरी क़लम ,अक़्सर साँझे ख़्वाब देखते है

White  मैं और मेरी क़लम ,अक़्सर साँझे ख़्वाब देखते हैं,
भरके कल्पना की उड़ान ,बारिश में धूप सेंकते हैं,

करते हैं खूबसूरत  लफ़्ज़ों से मुलाक़ात जब जब,
करते हैं सज़दा उनको, सम्मान में माथा टेकते हैं,

बना लेते हैं यदा कदा , लज़ीज़  पुलाव   ख्याली,
बनाकर लफ़्ज़ों के व्यंजन,क़ागज़ पे तंदूर सेंकते हैं,

सजाते हैं चाँद तारों को ,कोरे क़ागज़ के आसमान पे,
उड़ जातें  हैं  हाथ थामे कभी,अंबर से नीचे देखते हैं,

अधूरे  हैं एक   दूसरे  के बिन  ,मुक़म्मल होकर भी,
उदास और तन्हा लम्हो में,पानी मे पत्थर फेंकते हैं,

लिखतें हैं ग़ज़ल ख़ुशियों की ,नज़्म बातों की बनाकर,
लफ़्ज़ों   की   लंबी  डोर  को ,क़लम पर लपेटते हैं।।

मैं  और  मेरी  कलम , जब मिल बैठते हैं तन्हाई में,
सारे लफ्ज़ मुस्कुराकर ,तब हमारी ओर देखते हैं ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #मैंऔरक़लम 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटो_हिंदी  Sethi Ji Ashish Khare Mahi अब्र (Abr) Bhardwaj Only Budana  Mili Saha RAVINANDAN Tiwari 0 Suresh Gulia vineetapanchal  Andy Mann sana naaz Urmeela Raikwar (parihar) Shivkumar vivekanand  Ashutosh Mishra Suneel Nohara Lalit Saxena AbhiJaunpur Ravi vibhute  Ritu Tyagi प्रज्ञा Kamlesh Kandpal गुरु देव[Alone Shayar] Sandhya kumari  Anil Ray Rinku Mogare प्रज्ञा Kamlesh Kandpal गुरु देव[Alone Shayar]  hardik Mahajan narendra bhakuni PURAN SING‌H CHILWAL Avdhes