White ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ♥️ औरत की वफ़ा , औरत की रज़ा♥️ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ मांगी थी जो दुआ वोह कबूल हो गयी तेरी वफाएं मेरी जवानी की खुशबू हो गयी तुमने सज़ा दिया हमारी मोहब्बत को सादगी से मेरी ज़िन्दगी आज कल ख़ुदा के रूबरू हो गयी हर औरत दिल से खूबसूरत होती हैं औरत हर घर की जरूरत होती हैं ज़रा सोचो क्या रह पाओगे औरत के बिना एक पल भी औरत के बिना दुनिया की सब बातें फ़िज़ूल हो गयी पा कर आज उनकी अपनी बाहों मेरी सारी सोची हुई मन्नतें वसूल हो गयी पहले रहते थे अकेले चाँद की परछाई में आज कल उनकी मुलाकातें मेरे जीवन का असूल हो गयी 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending #ishq #Aurat #Zindagi #kavita