Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानते हुए भी सच मैंने उसके झूठ को संभाला था रंग उस

जानते हुए भी सच मैंने उसके झूठ को संभाला था
रंग उसका  गोरा  लेकिन  प्यार उसका  काला  था 
 
जिसे  रहने  के   लिए  जगह   दी  ताउम्र  दिल  में
उसने   पल    में    मुझे    दिल   से   निकाला   था 

हमारे    घर   में   चिराग़  जितनी   रोशनी   न  थी
पूरे       शहर       में       भरपूर      उजाला     था
 
उसे    पूरी   ज़िन्दगी   किसी   से  इश्क   न  हुआ
वो    आदमी     सच    में    किस्मत    वाला    था
 
जिस   घर   से   खुशियों   की   महक   उठती  थी
आज     उस     घर     पर    ग़म    का  ताला   था

दौलत   और   दिल   बाज़ार   में  दांव  पर  लगे थे
'गुरविंदर'  हर  शख़्स  दौलत  को बचाने वाला  था

©Gurvinder Matharu Money and Heart
#DesiPoet
जानते हुए भी सच मैंने उसके झूठ को संभाला था
रंग उसका  गोरा  लेकिन  प्यार उसका  काला  था 
 
जिसे  रहने  के   लिए  जगह   दी  ताउम्र  दिल  में
उसने   पल    में    मुझे    दिल   से   निकाला   था 

हमारे    घर   में   चिराग़  जितनी   रोशनी   न  थी
पूरे       शहर       में       भरपूर      उजाला     था
 
उसे    पूरी   ज़िन्दगी   किसी   से  इश्क   न  हुआ
वो    आदमी     सच    में    किस्मत    वाला    था
 
जिस   घर   से   खुशियों   की   महक   उठती  थी
आज     उस     घर     पर    ग़म    का  ताला   था

दौलत   और   दिल   बाज़ार   में  दांव  पर  लगे थे
'गुरविंदर'  हर  शख़्स  दौलत  को बचाने वाला  था

©Gurvinder Matharu Money and Heart
#DesiPoet
gurvindermatharu5678

Honey Honey

New Creator