Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर नन्हे से बालक की कहानी एक सी नही होती होते किसी

हर नन्हे से बालक की कहानी एक सी नही होती
होते किसी के हर ख्वाब सच्चे 
तो कोई नन्हा बालक रोता है 2 निवालो के लिए
ना होती जहा दो वक्त की रोटी तक मिलती 
वहा खिलोने मिलने की तो कही गुंजाइश नहीं
देख दूसरे बच्चो को करते उसके नन्हे लब्ज़ सवाल है
क्यू नही है मां ये सब मेरे पास क्यू मैं इस लायक नही
रो देती एक मां भी है सुन बच्चे के सवाल है
सोचती है क्यू ना कर पा रही बच्चे की ख्वाइश पूरी है
जहा होना चाहिए स्कूल बैग पास में
होता हाथ में कटोरा है
दिख जाते है कही हाथ फैलाते दूसरो के सामने 
तो कही दिखते बर्तन साफ करते किसी ढाबे पर है
कही दिख जाते ट्रेन में करते हुए ट्रेन की सफाई है
फिर कुछ नन्हे बालको का बचपन 
खोता हुआ देखा के जमाने में
फिर कुछ बच्चो को देखा डूबे हुए बुरे व्यशनो में
है बाल श्रमिक एक अपराध जग में
पर जब नही है दो वक्त की रोटी तक उसके पास
 तो क्या करे वो जमाने में
करने दो वक्त की रोटी कुछ उसे तो करना होगा
हाथ फैला दूसरो के सामने पेट उसे भरना होगा

""जब बच जाए कुछ खाना घर में दे दो उन जरूरतमंदों को
जो नही खिलोने काम के तुम्हारे बच्चो के वो दे दो उन बच्चों
आजाएगी एक प्यारी सी मुस्कान 
देख कर भी पुराने खिलोने है
""क्यू की उन बच्चो के लिए वो भी बड़े अनमोल है""

आज का बस यही सारश है की जैसे भी हो सके हम उनकी 
थोड़ी मदद करे

©Neel.
  बाल श्रमिक  reality life quotes in hindi

बाल श्रमिक reality life quotes in hindi #Life

198 Views