Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ में नग्न तलवार,हृदय सिंहो का रखते है हम वीर है

हाथ में नग्न तलवार,हृदय सिंहो का रखते है
हम वीर है,बन कर महावीर काल से लड़ते है

किस्मत से हम भारत कि शेनियो के जाय है
हम अपनी किस्मत के नाम नहीं रोया करते है

ऋषि-मुनियो के  हवन कुंड के  हम अँगारे है
देश के खातिर ख़ुद कि प्राण आहुति दिया करते है

 स्वास-स्वास में हम विषधरो को मिटाया करते है
पावन माटी को चन्दन सा भाल पर सजाया करते है
19:02:2024

©शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
  #ShivajiMaharajJayanti #sheetalchoudhary #मेरेशब्दसंकलन #जयभारत  #शुन्य राणा Sethi Ji अदनासा- Sunita Pathania विश्व Nath  Anshu writer Ritu Tyagi आशुतोष पांडेय (आशू) सनातनी हिंदू ब्राह्मण प्रशांत की डायरी @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09  The Janu Show जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित' Rajesh Arora KK क्षत्राणी