Nojoto: Largest Storytelling Platform

महलोंसेभी ऊँचे है इनके सादगीभरे अदब-लहजे, तुम झाँक

महलोंसेभी ऊँचे है इनके सादगीभरे अदब-लहजे,
तुम झाँक सको तो देखलो मोहोब्बत के मकान!
जरा भी मिलावट नही,इनके मेहमान नवाजीमे,
गरीब जरुर है,है मगर दिलोंके अमीर ये इंसान!
चंद रुपये-पैसे इनका जमीर नही खरीद सकते,
ये ईंसानियत मद्देनजर रखते है,हो जाए कुरबान!
प्यारसे माँगो तो सब कर देते हवाले अपनेआप,
जरा सोचते नही माँगा है दिल,या माँगी है जान!
बेमतलब लूट जाते है इक दिखावटी अपनेपनपे,
इनको फर्क नही मालूम आदमी है या है शैतान!
भरम इनका तुम्हारी अमीरीकी बुनियाद है,साब,
टुटा गर कभी तो, तुम्हारी जमी हिल जाएगी,
और झूक जाएगा आसमान!
झूक जाएगा आसमान!!
झूक जाएगा आसमान!!!
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #Asmaan#the sky
jacksparrow6877

Jack Sparrow

Bronze Star
New Creator

#Asmaanthe sky #शायरी

489 Views