Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया.... ख़ामोश रहके ख़ुद

आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया....
ख़ामोश रहके ख़ुद ही ख़ुद से लड़ना सीखा दिया...

वक्त नहीं मिला मुझे ख़ुद को जानने को...
चाहत यही थी की तू मुझे मुझसे मिला दे...
पर शायद नहीं था मंज़ूर तुझे मेरी सोहबत...
इसलिए मैंने खुद को ख़ुद ही बेगाना बना दिया...

आज ज़िंदगी ने इक सबक और दिया....
ख़ामोश रहके ख़ुद ही ख़ुद से लड़ना सीखा दिया...

©इक _अल्फाज़@ars
  #SAD #सबक #तेरा_साथ #यादें