Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस एक झलक की दीवानी वह है मस्तानी बस एक उम्मीद पर

बस एक झलक की दीवानी 
वह है मस्तानी
बस एक उम्मीद पर
टिक्की है उसकी पूरी कहानी
पर कभी रुबरु होकर भी
बयां न कर पाये वह अपनी बैचेनी
कुछ लफ़्ज
 जो संजोय रखे है उसने
उन्हें कहना चाहती है वह अपनी ज़ुबानी
पर मौन है
यह सोचकर कि
कभी तो होगी कुदरत की मेहरबानी
जो पिघला दें
इस बेबसी की दीवार को
और कर दें इसे पानी-पानी।।

©Bhaरती
  #कुछ_अनकही_बातें_जो_यहां_भी_बयां_न_हो_पायी🙏
bhartikotlu8620

Bhaरती

New Creator

कुछ_अनकही_बातें_जो_यहां_भी_बयां_न_हो_पायी🙏 #Quotes

72 Views