मुख़्तलिफ़ हैं दुनिया के ढब मोहब्बत के क़ायदे से किसे मालूम कब कौन मुकर जाए अपने वायदे से मुख़्तलिफ़ हैं दुनिया के ढब मोहब्बत के क़ायदे से किसे मालूम कब कौन मुकर जाए अपने वायदे से ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ढब" "dhab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है शैली, तरीका, आदत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है style, method, habit. अब तक आप अपनी रचनाओं में शैली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ढग का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :-