आओ आप को व बिहार लेके चलते हैं , उस बिहार में जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान मिला हा उस बिहार की बात कर रहे हैं, जिस बिहार से भारत को प्रथम राषट्रपति मिला जहां प्रेम का मिशाल दिया जाता है, दशरथ मांझी की वजह से पहाड़ से रास्ता मिला जिस बिहार से राजनीति के माहिर, युवा कन्हैया कुमार मिला ************************************** आज की इस गंदी राजनीति ने, पूरा माहौल बिगाड़ दिया है हुकूमत ने आदिवासियों की जमीन छीन, उद्योग पतियो को दान दिया है उन आदिवासियों की चीख पुकार, पूरे भारत को हिला दिया है बिहार सरकार अपने कान में रुई और, मुंह में टेप सा लगा लिया है *********************************** मुजफ्फरपुर की बात करे , अस्पतालों से शुरुआत करे चिमकी बुखार की बीमारी है, छाई बहुत महामारी ना डाक्टर टाइम से आ रहे, ना नर्स कर्तव्य दिखा रहे ना सही इलाज ना सही दावाई, प्रशासन फिर भी मौन है गोरखपुर मेंO के कमी से मरे 65बच्चे के जिम्मेदार डा o कफील है तो, विहार में मरे 200 बच्चो के जिम्मेदार कौन है ************************************** जो यूपी में सफाई कर्मियों के , गए थे जो पाव धुलने कब आयेगे बिहार उन रोती माओं के आशुं पोछने जो चुनाव में बार बार आते थे,बिहार घूमने बिहार से खून का रिश्ता जोड़ने, बिहार से मां बेटा का रिश्ता जोड़ने, ************************************** हमारे नेताओं की लोकप्रियता, दया भाव इस कदर बढ़ रही है l बच्चों का मरने का गम छोड़ , क्रिकेट मैच की तारीफे हो रही है पत्रकार अपनी पत्रकारिता को भूल रहे है, सवाल सरकार से करना है और वो डाक्टर से पूछ रहे हैं ************************************** इन अनपढ़ नेताओं की बात करते है जो अपनी वोट के लिए हिन्दू मुस्लिम दंगा फसाद करते हैं उनके कुत्ते मर जाए तो, एक सप्ताह शोक करते हैं गरीब जनता और मध्यम वर्ग के, लोगो का कोई मोल नहीं होता 200 मरे बच्चो का कोई , तोल नहीं होता कहां गई आयुस्मान योजना, और2 लाख का बीमा जनता के साथ बस धोखा है आने वाले चुनाव इनको सत्ता से बाहर, करेगी बिहार की जनता उनके लिए सुनहरा मौका है ************************************* सरकार अपनी नाकामिया छुपाने के, बी आर डी अस्पताल से डा o कफील को निकाला वहीं कफील *चीमकी बुखार* से पीड़ित, बच्चों को बचाने के लिए मुजफ्फपुर निकल पड़ा तपती धूप, भीगते बारिश में, मुजफ्फरपुर निकल पड़ा ************************************* कितनी जान बचाई, कितनी मां की आंखों की रोशनी लाई 484 निः शुल्क कैंप लगाए , हजारों बच्चों की जिंदगी बचाई बिहार प्रणाम करता है, झारखंड नमन करता है *बृजेश* अपने साथियों के साथ, डा o कफील आप का अभिनंदन करता है ********************************** *Brijesh Kumar ghazipur* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर भदोही 2018 बैच 8️⃣9️⃣3️⃣2️⃣9️⃣0️⃣1️⃣2️⃣6️⃣9️⃣ बिहार की चिमकी बुखार