Nojoto: Largest Storytelling Platform

ठहरा हुआ पानी जिन्दगी की सीख देता है, दुख की एक

ठहरा हुआ पानी  जिन्दगी की  सीख देता है,
दुख की  एक  कंकड़ भी  सह नहीं  पाता है,
तुरन्त ही विचलित हो  तरंगें उत्पन्न करता है,
अपनी उद्वेग को कभी भी रोक नहीं पाता है।

ठहरा हुआ पानी हलचल बर्दाश्त नहीं करता,
अपनी सारी  गंदगियों को  सतह पर लाता है,
बहता हुआ  पानी  बिलकुल  स्वच्छ  होता है,
ऐसी स्वच्छता दूर से  तल तक नज़र आता है।

हमें अपने दिल दिमाग को बहते हुए रखना है,
बहते स्वच्छ पानी से  सबकी प्यास बुझानी है,
अगर ठहर गया तो  इसमें गंदगी  जम जाएगी,
दिल में बेचैनी को अनवश्यक रुप से बढ़ाएगी। 'शुभ संध्या' 💐💐💐💐💐
इस भागदौड़ की जिंदगी में शांत मन हर एक इंसान की चाहत है।
शांत मन ठहरे हुए पानी की तरह होता है।
जैसे शांत झील या सरोवर, इसके आसपास हरे भरे वृक्षों की शीतल छाया, सुंदर पक्षियों का मधुर कलरव, मंद मंद बहती ठंडी बयार। यह वातावरण मन को एक अद्भुत शांति प्रदान करता है।
अगर इस पानी में कोई एक छोटा सा कंकड़ भी फेंक देता है तो हलचल मच जाती है सारा वातावरण अशांत हो जाता है। 
ठीक इसी तरह जब कोई हमें छोटी ही सही लेकिन अगर कड़वी बात बोल देता है तो मन विचलित हो उठता है, अशांत हो जाता है।
आज का collab इसी विषय पर आधारित है।
आपको अपने मन के ठहरे हुए पानी के ऊपर ही लिखना है।
ठहरा हुआ पानी  जिन्दगी की  सीख देता है,
दुख की  एक  कंकड़ भी  सह नहीं  पाता है,
तुरन्त ही विचलित हो  तरंगें उत्पन्न करता है,
अपनी उद्वेग को कभी भी रोक नहीं पाता है।

ठहरा हुआ पानी हलचल बर्दाश्त नहीं करता,
अपनी सारी  गंदगियों को  सतह पर लाता है,
बहता हुआ  पानी  बिलकुल  स्वच्छ  होता है,
ऐसी स्वच्छता दूर से  तल तक नज़र आता है।

हमें अपने दिल दिमाग को बहते हुए रखना है,
बहते स्वच्छ पानी से  सबकी प्यास बुझानी है,
अगर ठहर गया तो  इसमें गंदगी  जम जाएगी,
दिल में बेचैनी को अनवश्यक रुप से बढ़ाएगी। 'शुभ संध्या' 💐💐💐💐💐
इस भागदौड़ की जिंदगी में शांत मन हर एक इंसान की चाहत है।
शांत मन ठहरे हुए पानी की तरह होता है।
जैसे शांत झील या सरोवर, इसके आसपास हरे भरे वृक्षों की शीतल छाया, सुंदर पक्षियों का मधुर कलरव, मंद मंद बहती ठंडी बयार। यह वातावरण मन को एक अद्भुत शांति प्रदान करता है।
अगर इस पानी में कोई एक छोटा सा कंकड़ भी फेंक देता है तो हलचल मच जाती है सारा वातावरण अशांत हो जाता है। 
ठीक इसी तरह जब कोई हमें छोटी ही सही लेकिन अगर कड़वी बात बोल देता है तो मन विचलित हो उठता है, अशांत हो जाता है।
आज का collab इसी विषय पर आधारित है।
आपको अपने मन के ठहरे हुए पानी के ऊपर ही लिखना है।