White ज़िन्दगी में कमाने का जरिया पूछते हैं ज़िन्दगी जीने का नज़रिया नहीं पूछते हमेशा औरत से उसकी उम्र पूछते पर पर कभी उससे उसका हुनर नहीं पूछते अज़ीब लोग रहते हैं इंसानों की बस्ती में जो हर वक़्त मदहोश होते अपनी मस्ती में आज कल सब मरने का तरीका पूछते हैं पर अपनों के दिलों में बने रहने का सीलका नहीं पूछते मोहब्बत होती हैं तुम्हारे जज़्बातों का समुंदर उसमें जो जितना बाहर होता है उतना अंदर सब हमेशा लड़की पटाने का षड्यंत्र पूछते हैं पर वफ़ा निभाने का मंत्र नहीं पूछते 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji ♥️🌟 ज़िन्दगी की वफ़ा 🌟♥️ ♥️🌟 ज़िन्दगी की सज़ा 🌟♥️ #sad_quotes #Sethiji #20October #Trending