Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो स्वतंत्रत भारत के नागरिक तुम, तुम भी कुछ ऐसा का

हो स्वतंत्रत भारत के नागरिक तुम,
तुम भी कुछ ऐसा काम करो,
जग में तुम अपना नाम करो-2

है मेहनत आज बहुत फिर भी
 तुम तनिक भी ना आराम करो
तुम भी कुछ ऐसा काम करो,
जग में तुम अपना नाम करो-2

हो तुमही"चंद्रशेखर आजाद"
हो तुमही"सरदार भगत सिंह"
है जज्बा जोश तुम में भी वो
जरा खुद की तो पहचान करो,
तुम भी कुछ ऐसा काम करो,
जग में तुम अपना नाम करो-2

हैं आशाएं आज बहुत तुमसे,
जिसने तुमको है जन्म दिया,
पाला पोशा और बड़ा किया,
उन‌ आशाओं की कद्र करो,
तुम भी कुछ ऐसा काम करो,
जग में तुम अपना नाम करो-2।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-
चंद्रशेखर आजाद जी की 
जयंती पर सत सत नमन।

©DRx AnKur RaWat
  #कलम_अंकुर🖋️
#रावत_साहब

कलम_अंकुर🖋️ #रावत_साहब #Motivational

110 Views