Nojoto: Largest Storytelling Platform

इरादें जैसे भी हो, जिगर में पाल कर रखो ऐ मांगने वा

इरादें जैसे भी हो, जिगर में पाल कर रखो
ऐ मांगने वालों, हथेलियां सम्भाल कर रखो,

वो कुछ देंगे भी,तो मनमाफिक सूद वसूलेंगे,
बेहतर है कि अपने गम को अपने हाल पर रखो,

सलाहकार सुलहकार घर हर रोज आएंगे,
हवा का रुख न देखों तुम,नजर तिरपाल पर रखो...

खामियां है अगर मुल्क में तो बयां करने दो,
तुम उंगलियों का रुख जरा सरकार पर रखो...

ये सवालों का परचम अंधेरे में छिप न जाये कहीं,
घर से निकलो दिया जला कर चौपाल पर रखो....


इरादें जैसे भी हो, जिगर में पाल कर रखो... #NojotoQuote #MOKSHA19
इरादें जैसे भी हो, जिगर में पाल कर रखो
ऐ मांगने वालों, हथेलियां सम्भाल कर रखो,

वो कुछ देंगे भी,तो मनमाफिक सूद वसूलेंगे,
बेहतर है कि अपने गम को अपने हाल पर रखो,

सलाहकार सुलहकार घर हर रोज आएंगे,
हवा का रुख न देखों तुम,नजर तिरपाल पर रखो...

खामियां है अगर मुल्क में तो बयां करने दो,
तुम उंगलियों का रुख जरा सरकार पर रखो...

ये सवालों का परचम अंधेरे में छिप न जाये कहीं,
घर से निकलो दिया जला कर चौपाल पर रखो....


इरादें जैसे भी हो, जिगर में पाल कर रखो... #NojotoQuote #MOKSHA19