वो बताए मुझे कि मेरे लौट कर जाने से भला क्या बदल जाएगा?? क्या वो सच बोल देगा मुझसे?? क्या मेरी क़द्र करना उसे आ जाएगा?? क्या मुझे नज़र-अंदाज़ करना छोड़ देगा वो?? क्या मुझे मना लेना उसे आ जाएगा ?? किसी और की वजह से मुझे छोड़ कर जाना, क्या छोड़ देगा वो ?? मुझसे नाराज़ होने के बाद भी मेरी ख़ातिर रुक जाना, क्या उसे आ जाएगा ?? वो बताए मुझे कि मेरे लौट कर जाने से क्या ये सब कुछ बदल जाएगा ?? #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Sawal #nojotohindi #Quotes #29Sept #WalkingInWoods shayari on life