Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री के बगैर पुरुष की जिंदगी उसे हमेशा एक स्त्री

स्त्री के बगैर
पुरुष की जिंदगी
उसे हमेशा एक स्त्री का साथ चाहिए.
फिर वो चाहे मन्दिर हो या संसार.
बेकार है.

मंदिर में कृष्ण के साथ --> राधा
राम के साथ --> सीता
शंकर के साथ ->पार्वती
सुबह से रात तक मनुष्य को
अपने हर काम में
एक स्त्री की
आवश्यकता होती ही है.
पढ़ते समय -> विद्या
फिर -> लक्ष्मी
और अंत में --> शाँति
दिन की शुरुआत --> ऊषा के साथ,
दिन की समाप्ति --> संध्या से होती
है.
किन्तु काम तो --> अन्नपूर्णा के
लिये ही करना है.

©KhaultiSyahi
  #stree #khaultisyahi #woman #womanpower #womanempowerment #love #life #true #think