एक दुआ अगर मांगना ही है कुछ, खुला आसमान मांग लो, खुदा से रूबरू क्या, उसका सदा के लिए साथ मांग लो, दिलबर से एक पल की खुशी नहीं, उसकी हर हाल में सलामती मांग लो, हर दुआ कुबूल होती है, दर पर उसकी, हमेशा खुद की खुशी क्या, ज़रा गैरों की खैरियत मांग लो।। #दुआ #yqdidi #yqbaba #hindipoetry #hindilove