Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई बार तेरे नंबर तक पहुँच कर, हाथ पीछे कर लेते हैं

कई बार तेरे नंबर तक पहुँच कर,
हाथ पीछे कर लेते हैं।
यक़ीन है हमें ,तेरे मोबाइल पर ,
हज़ारों नामों के साथ उनकी आवाजों का भी शोर है ..
पर जाने क्यूँ  ..
मेरी ख़ामोश आवाज़ इस भीड़ में कहीं और है।

एक पल में तू हर किसी का फ़ोन उठा लेता है,
और मेरी कॉल को झटके से हटा देता है ।
लगता है मेरा नंबर ही ठीक नहीं है ,
हटा दूँ इसे ।
बीते पल को दिल से ,
मिटा दूँ इसे।
पर हर साँस तेरी चाहत में है,
बता दूँ इसे।
..📚..✍️मनीषा

©Manisha Pandey #Hindi #poem #Motivation #Shayari #writer #Lines #kavita #story  #India 

#addiction
कई बार तेरे नंबर तक पहुँच कर,
हाथ पीछे कर लेते हैं।
यक़ीन है हमें ,तेरे मोबाइल पर ,
हज़ारों नामों के साथ उनकी आवाजों का भी शोर है ..
पर जाने क्यूँ  ..
मेरी ख़ामोश आवाज़ इस भीड़ में कहीं और है।

एक पल में तू हर किसी का फ़ोन उठा लेता है,
और मेरी कॉल को झटके से हटा देता है ।
लगता है मेरा नंबर ही ठीक नहीं है ,
हटा दूँ इसे ।
बीते पल को दिल से ,
मिटा दूँ इसे।
पर हर साँस तेरी चाहत में है,
बता दूँ इसे।
..📚..✍️मनीषा

©Manisha Pandey #Hindi #poem #Motivation #Shayari #writer #Lines #kavita #story  #India 

#addiction