Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon सीख लिया है हमने अब, काँटों में भी खिलन

Blue Moon  सीख लिया है हमने अब,
काँटों में भी खिलना..!

हसीं लम्हों में सनम,
तुम ख़्वाबों में मिलना..!

पग पग पधारेगी मुसीबतें,
तुम निडरता से ख़ुद संभलना..!

मैं रहूँगा सदा साथ तुम्हारे,
दुःख में कभी न ढलना..!

क़लम स्याही सा रिश्ता हमारा,
एहसासों से जीवन भर चलना..!

मतभेद भले हो न मनभेद रखना,
ज़माने के सिखाये में न कभी बदलना..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #bluemoon #khwabonmemilna