Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो श्रृंगार है मेरा , तुमसे ही तो है , तुम हो

 ये जो श्रृंगार है मेरा ,
तुमसे ही तो है ,
तुम हो तो ये बिंदिया भी ..
चांद सी चमकती है !!
तुम हो तो ये चूड़ी भी ..
छन छन खनकती है !!
तुम्हारी बातों से ही तो ,
ये झुमका भी झूम उठता है !!
तुमसे ही तो ये चेहरे की ,
मुस्कान भी खिल उठती है !!
तुम हो तो मैं हूं......
क्योंकि तुम में ही तो ,
जान बसती है मेरी !!

©GauRi
  #couple #love #husbandwife #poetry #longform
gaurimylife3754

GauRi

New Creator