मकतब ए ज़िन्दगी भी अक्सर बड़ा कमाल दिखाती है, बनाती है तज़ुर्बेदार हमें जिसमें काग़ज़ की डिग्री न काम आती है, रिश्ते-नातों के किरदार-ए-दास्तां से अक्सर रूबरू हमें बेशुमार कराती है, न कलम चलती है न कोरा काग़ज़ मिलता है, किताब ये जज़्बात की अक्सर दिल की ज़मीं पर अल्फ़ाज बना जाती है, ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मकतब" "maktab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पाठशाला, मदरसा, पढ़ने का स्थान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है school. अब तक आप अपनी रचनाओं में पाठशाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मकतब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हज़रत-ए-इश्क़ के मकतब में है तालीम कुछ और याँ लिक्खा याद रहे और न पढ़ा याद रहे