Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़कियों की स्थिति किसी भी स्कूल में अच्छी नहीं कह

लड़कियों की स्थिति
किसी भी स्कूल में
अच्छी नहीं कही जा सकती।
यहां तक कि कन्या विद्यालय
और महाविद्यालयों में भी
नारी योचित शिक्षा नहीं दी जाती।
जो लडक़ों को सिखाते हैं,
वही लड़कियों को भी सिखाते हैं।
समानता के आधार पर।
घर में भी बहन-भाइयों की
समानता का यही स्वरूप है।

कैप्शन देख ही लें---😊 :
शिक्षित वर्ग देश का जितना अहित करता है, उतना अशिक्षित नहीं कर सकता। आज चारों ओर शिक्षित वर्ग अभावग्रस्त दिखाई पड़ रहा है। बड़े-बड़े पदों पर बैठकर भी उसका पेट नहीं भर रहा। इसके लिए वह किसी अन्य के पेट पर लात मारने को भी तैयार है। स्कूल सरकारी हो या निजी, क्या अन्तर पडऩे वाला है। निजी स्कूल वाले भी जानते हैं कि बच्चों के अभिभावक कैसी मानसिकता वाले हैं। कहीं भी छात्र/छात्रा का कोई सम्मान नहीं है। सब अभिभावक की जेब देखते हैं।
:
😊🙏🌷..............
:
आज सभी कन्याएं बिना दाम्पत्य ज्ञान, बिना प्रसव ज्ञान एवं शिशु चर्यानुभव के नए जीवन में प्रवेश करती हैं। मात्र शरीर के आधार पर, जिसका ज्ञान भी उन्हें नहीं होता। समाज संस्कार शून्य, आहार-निद्रा-भय-मैथुन पर आकर ठहर गया है। शायद कल्की अवतार की प्रतीक्षा कर रहा है।
:
#पंछी
लड़कियों की स्थिति
किसी भी स्कूल में
अच्छी नहीं कही जा सकती।
यहां तक कि कन्या विद्यालय
और महाविद्यालयों में भी
नारी योचित शिक्षा नहीं दी जाती।
जो लडक़ों को सिखाते हैं,
वही लड़कियों को भी सिखाते हैं।
समानता के आधार पर।
घर में भी बहन-भाइयों की
समानता का यही स्वरूप है।

कैप्शन देख ही लें---😊 :
शिक्षित वर्ग देश का जितना अहित करता है, उतना अशिक्षित नहीं कर सकता। आज चारों ओर शिक्षित वर्ग अभावग्रस्त दिखाई पड़ रहा है। बड़े-बड़े पदों पर बैठकर भी उसका पेट नहीं भर रहा। इसके लिए वह किसी अन्य के पेट पर लात मारने को भी तैयार है। स्कूल सरकारी हो या निजी, क्या अन्तर पडऩे वाला है। निजी स्कूल वाले भी जानते हैं कि बच्चों के अभिभावक कैसी मानसिकता वाले हैं। कहीं भी छात्र/छात्रा का कोई सम्मान नहीं है। सब अभिभावक की जेब देखते हैं।
:
😊🙏🌷..............
:
आज सभी कन्याएं बिना दाम्पत्य ज्ञान, बिना प्रसव ज्ञान एवं शिशु चर्यानुभव के नए जीवन में प्रवेश करती हैं। मात्र शरीर के आधार पर, जिसका ज्ञान भी उन्हें नहीं होता। समाज संस्कार शून्य, आहार-निद्रा-भय-मैथुन पर आकर ठहर गया है। शायद कल्की अवतार की प्रतीक्षा कर रहा है।
:
#पंछी