Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मैं तुमसे प्यार करूँगी बेशक बेहद करूँगी, मगर इ

हाँ मैं तुमसे प्यार करूँगी बेशक बेहद करूँगी, मगर इस प्यार में खुद को गिराउंगी नहीं
अपनी और तुम्हारी बातों को सुनूँगी मगर तुम्हारी बातें खुद पर थोपूंगी नही 
मै तुम्हारे घर को अपना पूरी सिद्दत से मानूँगी  मगर अपने घर को भूलूंगी नहीं
मैं अपने सपनो को कुछ वक़्त के लिए रोक सकती हू मगर छोड़ूंगी नही 
हमारी  लड़ाईयों में मै तुम्हे मना लुंगी मगर गलत पर मै चुपचाप बैठूंगी नही 
हो सकता हैं तुम्हे ये सब युही लगे मगर मै पहले ही बता दु तुम्हे मै इनमे से कुछ भी भूलूंगी नही।।

©Shira
  #quotesandthoughts #Nojotohindi#nojotohindipoetry