Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदारा तु खुदगर्ज जहां को मत जता अपनी बेगर्ज मुहब्

खुदारा तु खुदगर्ज जहां को मत जता अपनी बेगर्ज मुहब्बत,
तु जरा इन खुदगर्जो को मूंह भी कम लगाया कर//१

मतलबी लोग है यहां तु जरा बेमतलब*दस्त बढ़ाकर
इसी बहाने इन मतलबीयो को कभी घर भी बुलाया कर//२

आज बरसा रहे है,जो दोनो*दस्त से *गुल जो तेरे लिए,जरा तु
कभी उनके बगल में छिपे"खंजरों को तलाश भी लिया कर//३

गैर हैं यहां सब,इक जरा अपनो को भी आजमाया कर
 अपनी तकलीफ की बस *चंद_हाजत उनको भी बताया कर//५

जो करते है तेरे नाम के चर्चे में तेरी*जरदारी का*ताजकीरा
 जरा उनको कभी अपनी कंगाली का बहाना भी बताया कर//५

और तु पहचानेगी तभी,जब तेरा बुरा वक्त आएगा, कि
शमा जान बूझकर कभी तो बीमार भी पड़ जाया कर//६
ShamawritesBebaak ✍️

©shama writes Bebaak खुदारा तु खुदगर्ज जहां को मत जता अपनी बेगर्ज मुहब्बत, तु जरा खुदगर्जो को मूंह भी कम लगाया कर//१

मतलबी लोग है यहां तु जरा बेमतलब*दस्त बढ़ाकर इसी बहाने इन मतलबी को कभी घर भी बुलाया कर//२

आज बरसा रहे है,दोनो*दस्त से *गुल जो तेरे लिए,तु कभी उनके बगल में छिपे"खंजरों को तलाश भी लिया कर//३
*हाथ*फुल*चाकू,छुरी

गैर हैं यहां सब,इक जरा अपनो को भी आजमाकर अपनी तकलीफ की बस *चंद_हाजते उनको भी बताया कर//५
खुदारा तु खुदगर्ज जहां को मत जता अपनी बेगर्ज मुहब्बत,
तु जरा इन खुदगर्जो को मूंह भी कम लगाया कर//१

मतलबी लोग है यहां तु जरा बेमतलब*दस्त बढ़ाकर
इसी बहाने इन मतलबीयो को कभी घर भी बुलाया कर//२

आज बरसा रहे है,जो दोनो*दस्त से *गुल जो तेरे लिए,जरा तु
कभी उनके बगल में छिपे"खंजरों को तलाश भी लिया कर//३

गैर हैं यहां सब,इक जरा अपनो को भी आजमाया कर
 अपनी तकलीफ की बस *चंद_हाजत उनको भी बताया कर//५

जो करते है तेरे नाम के चर्चे में तेरी*जरदारी का*ताजकीरा
 जरा उनको कभी अपनी कंगाली का बहाना भी बताया कर//५

और तु पहचानेगी तभी,जब तेरा बुरा वक्त आएगा, कि
शमा जान बूझकर कभी तो बीमार भी पड़ जाया कर//६
ShamawritesBebaak ✍️

©shama writes Bebaak खुदारा तु खुदगर्ज जहां को मत जता अपनी बेगर्ज मुहब्बत, तु जरा खुदगर्जो को मूंह भी कम लगाया कर//१

मतलबी लोग है यहां तु जरा बेमतलब*दस्त बढ़ाकर इसी बहाने इन मतलबी को कभी घर भी बुलाया कर//२

आज बरसा रहे है,दोनो*दस्त से *गुल जो तेरे लिए,तु कभी उनके बगल में छिपे"खंजरों को तलाश भी लिया कर//३
*हाथ*फुल*चाकू,छुरी

गैर हैं यहां सब,इक जरा अपनो को भी आजमाकर अपनी तकलीफ की बस *चंद_हाजते उनको भी बताया कर//५