रहिमन इतना दीजिये जितमे मेरा और मेरा परिवार का पेट भर जाऐ! अगर कोई अपने द्वार आए वो भी भूखा ना जाऐ! लेटने को पलंग ना सही सर पर छत देना! बच्चे भगवान का रूप होते है तो उनको इतनी काबिलियत देना कि कुछ बन जाऐ! लड़की सुखी रहे गर पराये घर जाऐ! मै मरू तो चार कंधो के साथ हजार लोगो का काफ़िला जाये, मुझे फूलों से सजाया जाऐ! चन्दन तिलक लगाया जाऐ! सुन्दर चिंता मे सुलाया जाऐ! रहिमन मरने से पहले तू ही मेरे समक्ष आ कर मेरे प्राण शान्ति के साथ हर ले जाऐ! ©POOJA UDESHI #रहिमन #WallTexture